Breaking

Post Top Ad

Sunday, January 5, 2020

बस्ती में गौर थानाध्यक्ष द्वारा पत्रकार की जमकर पिटाई , देखें वीडियो

 


बस्ती। बस्ती जनपद के गौर थानाध्यक्ष द्वारा एक पत्रकार को जमकर पीटने का वीडियो सामने आया है। बताते चलें कि मामला पत्रकार के दुकान के सामने नाली को लेकर , जिसमें पत्रकार जेसीबी से खुदाई करने को मना कर रहा था, उसी को लेकर थानाध्यक्ष गौर ने पत्रकार की थप्पड़ो से जमकर पिटाई की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । घटना उस समय की है जब बभनान में अतिक्रमण हटाने पुलिस टीम पहुंची थी ।थानाध्यक्ष ने पिटाई करने के बाद उक्त पत्रकार को थाने में भी बैठाया।



https://youtu.be/MJntRUkkQxQ


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad