बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था सतत चल रही है। ऑफीसर्स क्लब में भोजन का पैकेट तैयार करके कार्यकर्ताओं द्वारा चिन्हित लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है। यह क्रम आगामी 15 अप्रैल तक चलेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गरीबों के अनाज वितरण में खाद्यान्न प्रहरी के रूप में सेवा दी जा रही है।
सांसद के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा जनपद में जरूरतमंदों को लगातार राहत पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसका देखरेख स्वयं सांसद हरीश द्विवेदी कर रहे हैं। बताया कि सांसद के आह्वान पर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न संगठन एवं समाजसेवी जगह जगह पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं को सांसद का निर्देश है कि जनपद का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहने पाए। साथ ही यह भी कहा है कि मूलतः बस्ती जनपद के जो लोग अन्य प्रांतों में रह रहे हैं। उनकी देखरेख करने के लिए भी उचित प्रबंध किए गए हैं। समय-समय पर सांसद स्वयं देश के विभिन्न स्थानों पर रह रहे बस्ती वासियों का कुशल क्षेम फोन के माध्यम से ले रहे हैं और आवश्यक जरूरत पूरा कर रहे हैं। विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने संसदीय क्षेत्र के लोगों से लॉक डाउन के दौरान घरों से ना निकलने की अपील किया। उन्होंने लोगों से कहा कि सोशल मीडिया या अन्य किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने से बचें।
Post Top Ad

Wednesday, April 1, 2020
Home
Unlabelled
बस्ती ; सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों द्वारा अफवाह फैलाने से बचें - सांसद हरीश द्विवेदी
No comments:
Post a Comment