प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से आज करेंगे बात
लॉकडाउन से प्रभावित पटरी व्यवसायियों की सहायता के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में यूपी देश का पहला राज्य बन गया है। लखनऊ,वाराणसी, प्रयागराज,गोरखपुर,आगरा, गाजियाबाद, कानपुर नगर निगम भी देश के टॉप टेन निकायों में शामिल हो गए हैं। इस उपलब्धि को देखते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह 10:30 पर प्रदेश के सभी नगर निकायों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। लॉकडाउन में नुकसान उठा चुके स्ट्रीट वेंडरों के कारोबार को फिर से चालू करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत 01 जून को हुई थी।
No comments:
Post a Comment