Breaking

Post Top Ad

Sunday, October 25, 2020

संतकबीरनगर:मिशन शक्ति के अंर्तगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उत्कृष्ट कार्य हेतु महिलाओं को किया सम्मानित

संतकबीरनगर:मिशन शक्ति के अंर्तगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उत्कृष्ट कार्य हेतु महिलाओं को किया सम्मानित




यूपी,संतकबीर नगर। मिशन शक्ति,नारी सम्मान,नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन में आयोजित कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा समाज में महिलाओं के प्रति विशेष कार्य करने वाली प्रतिभाशाली तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली सैकड़ों महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी हित में चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजना मिशन शक्ति,नारी सम्मान,नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन से संबंधित योजना जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के मार्गदर्शन में चलाई जा रही है। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में योजना के समापन समारोह में जिलाधिकारी द्वारा जीजीआईसी के व्यायाम शिक्षिका सोनिया जी के साथ-साथ नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा व जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर द्वारा प्रेषित नामावली सूची के अन्य 8 महिला शिक्षिकाओं व समिति की सैकड़ों महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्रा,पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, सीडीपीओ,प्रोबेशन अधिकारी समेत जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad