Breaking

Post Top Ad

Tuesday, October 27, 2020

शांति व्यवस्था के साथ हुआ माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

शांति व्यवस्था के साथ हुआ माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन



बस्ती। विजय दशमी पर्व पर सोमवार को अलग अलग जगहों पर नौ दिन से स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशासन की निगरानी में सम्पन्न हुआ। उपजिलाधिकारी हर्रैया नन्द किशोर कलाल के नेतृत्व में प्रशिक्षु एसडीएम अनुपम कुमार मिश्र,क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेष नरायन उपाध्याय लगातार क्षेत्र में बने रहे।


परशुरामपुर थाना क्षेत्र में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन मनोरमा नदी में सम्पन्न हुआ।कोहराएं में मनोरमा घाट पर नेदुला,कोहराएं,चौबिसवां, मरौटिया,जगदीशपुर,चेफवा बाजार,कुंवरापुर,सुकरौली , बस्थनवां में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से लोगो ने किया।मखौड़ा धाम में मुकुन्दपुर , यरता, वेरता,करिगहना , हड़ही,नरायनपुर,रायपुर , दुफेड़ी,अहिरौला,मजगवां , अरजानीपुर,पचौहा, मदनापुर,रघुनाथपुर,अचरोल तल्हवापुर,जिवनरायनपुर,गौरा पाण्डेय,मल्हनी,मदनापुर,अहिरौला,सोनवरसा,सेहरिया सहित अन्य जगहों की करीब 50 मूर्तियों का विसर्जन मखौड़ाधाम में सम्पन्न हुआ। प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, साथ ही अन्य विसर्जन स्थलों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा और विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।


शाम तक हुआ मूर्ति विसर्जन


छावनी थाना क्षेत्र में कुल 52 मूर्तियों की स्थापना हुई थी जिसमे तीन मूर्तियों का विसर्जन आज नही किया गया।शेष मूर्तियों को दस नंबर ठोकर,रामरेखा,बदल पोखरा,काशीपुर सहित कुछ अन्य स्थानों पर विसर्जित की गई। थानाध्यक्ष सौदागर राय एवं उनकी टीम की चौकसी हर मूर्तियों व विसर्जन स्थलों पर देखने को मिली। विगत वर्ष मूर्ति विसर्जन के समय अमोढ़ा में हुये विवाद की वजह से इस बार वहाँ स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी की भी तैनाती कर दी गई थी।



कप्तानगंज क्षेत्र में शांतिपूर्वक मूर्ति का हुआ विसर्जन



कप्तानगंज थाना क्षेत्र में माँ दुर्गा जी के मूर्ति का विसर्जन हुआ। प्रशासन से जारी नियम का पालन हुआ। मूर्ति विसर्जन में लोगों की संख्या कम रही। कोरोना से बचाव के लिए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। थानाध्यक्ष विकास यादव कप्तानगंज ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए समस्त गांव वासियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिनका पालन करना सभी गांव वासियों के लिए आवश्यक है। इस महामारी कोरोना मे आवश्यक निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। मूर्ति विसर्जन में नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कप्तानगंज क्षेत्र में शांतिपूर्वक मूर्ति विसर्जन हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad