Breaking

Post Top Ad

Monday, November 9, 2020

पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार



बस्ती।अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद की परशुरामपुर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त प्रयास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का काफी सामान भी बरामद किया है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत परसरामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी राजेश मिश्रा की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर पटखापुर-परशुरामपुर मार्ग के बरहपुर पाण्डेय गांव के पास से दो शातिर चोर मुकेश कुमार यादव व विजय चौहान को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल,7 मोबाइल तथा महिला से छीने गए 12 हजार रुपये व दो अवैध तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों का एक अपराधिक गिरोह है, हम लोग बस्ती व इसके आसपास के जनपदों में घूमकर लोगों से रुपए,मोबाइल,गहने व मोटरसाइकिल तथा कीमती सामान छीनते हैं तथा उसी से अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं । उक्त प्रकरण में परशुरामपुर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad