बिल की प्रतियों को जलाकर शिक्षकों ने जताया विरोध
शिक्षा अधिकरण विधेयक बिल को लेकर शिक्षकों में आक्रोश
बस्ती।शिक्षक महासंघ के पदाधिकारी औरशिक्षक सोमवार को शास्त्री चौक पर एकत्रित होकर पद यात्रा निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे और शिक्षा अधिकरण विधेयक की प्रतियां जलाकर इसे काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि शिक्षा अधिकरण विधेयक कानून शिक्षक और शिक्षणेत्तर की सेवा सुरक्षा के विरूद्ध और न्याय से वंचित करने वाला है। माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षक और कर्मचारी हितों का लगातार दमन कर रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री बालकृष्ण ओझा एवं कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि शिक्षा अधिकरण विधेयक के लागू होते ही कोई शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने किसी भी सेवा विवाद,अन्याय या उत्पीड़न के खिलाफ हाईकोर्ट नहीं जा सकेंगे। यह शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी हितों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है।
इस दौरान शिव प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी,प्रवीण श्रीवास्तव,पवन शुक्ल,डा.संजय सिंह,अमित सिंह, अशद जमाल,मीरा चौधरी, वंदना तिवारी,रमा पाण्डेय, नीरज सिंह, समीउल्लाह,सुरेश गौड़,डॉ.प्रमोद सिंह, अशोक यादव,सन्तोष पाण्डेय,अश्विनी सिंह,अनिल पाठक, सनद पटेल, ओंकार सिंह,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,आशीष दूबे,वेद प्रकाश उपाध्याय,धीरेन्द्र सिंह,रामसागर वर्मा, राजकुमार तिवारी, कमर खलील,मो.अनीस,वैभव,सुरेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment