फाइलेरिया मरीजों की पहचान के लिए लेंगे चार हजार नमूने
आठ स्थानों से देर रात में खून का नमूना जमा करेगी टीम
सोमवार से स्वास्थ्य विभाग करेगा नाइट ब्लड सर्वे
बस्ती।फाइलेरिया के मरीजों की पहचान के लिए सोमवार से नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। 15 अप्रैल तक चलने वाले इस इस कार्यक्रम में चार हजार लोगों के खून का नमूना जमा कर उसकी जांच की जाएगी। रक्त का नमूना लेने के लिए जिले के आठ स्थानों का चयन किया गया है। सैम्पलिंग कार्य में मदद के लिए आशा, आशा संगिनी व बीसीपीएम को लगाया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एलटी, एलए सहित अन्य स्टॉफ ने शनिवार को हिस्सा लिया। उन्हें आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
डीएमओ आईए अंसारी ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम में चार स्थान सेंटीनल हैं, जिनका चयन पांच साल के लिए वर्ष 2019 में किया गया है, जबकि चार स्थान का रैंडम चयन किया गया है। प्रत्येक स्थल से 500 लोगों के खून का नमूना लेकर स्लाइड तैयार की जाएगी तथा इसकी सीएचसी/पीएचसी की लैब में जांच की जाएगी।
नमूना संग्रह कार्य में लगे लोगों से उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व गांव/मोहल्ले में जाकर लोगों को कार्यक्रम की सूचना दे दें, जिससे संग्रह कार्य में उनका सहयोग मिल सके। संग्रह का कार्य रात 8:30 बजे से रात 12 बजे के बीच ही किया जाएगा। लोगों को बताया जाए कि परजीवी के कारण फैलने वाले फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति के पैर सूज जाते हैं,जिससे हाईड्रोसील की समस्या हो जाती है। यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है। एक बार रोग हो जाने के बाद इसका स्थाई इलाज नहीं है। बचाव ही सबसे अच्छा तरीका है। चार अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्लाइड बनाने का कार्य करें तथा इसके बाद 30 अप्रैल तक इसकी जांच व रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय को प्रेषित कर दें।
इन स्थानों का हुआ है चयन
मरवटिया-सदर ब्लॉक
गायघाट- कुदरहा
बेहिल-बनकटी
पठान टोल/चिकवा टोला-नगरीय क्षेत्र
पिपराकाजी- हर्रैया
बाघाडीहा- रुधौली
विशेषरगंज- दुबौलिया
आवास विकास-नगरीय क्षेत्र
मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम से पूर्व नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम संचालित किया जाना है। इसके लिए सभी तैयारी पूरी हो गई है। जिले में चार हजार लोगों के रक्त की स्लाइड तैयार कराकर उसकी जांच कराई जाएगी।
डॉ.अनूप कुमार, सीएमओ,बस्ती
No comments:
Post a Comment