उचक्कों ने आशा से दस हजार रुपये छीने
कप्तानगंज, बस्ती।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज परिसर में शनिवार को दोपहर बदमाशोंने आशा का बैग छीन कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बैग में 10 हजार रुपये रखे थे। दिन दहाड़े भीड़-भाड़ वाले अस्पताल परिसर से रुपया छीनने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने जांच शुरू किया। कप्तानगंज थाने के ऐंठीडीह मेढौवा निवासी आशा बहू निर्मला तिवारी ने चौराहे के पास एक ग्राहक सेवा केंद्र से रुपया निकाला। रुपया लेकर वह पैदल ही सीएचसी कप्तानगंज परिसर में आ गई। वह सीएचसी कप्तानगंज परिसर में पहुंची कि पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गये। निर्मला तिवारी ने शोर मचाया तो काफी लोग इकट्ठा हो गए। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 'पीड़ित महिला को लेकर बैंक और फोरलेन से सटे तरंग इलेक्ट्रॉनिक पर जाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे छानबीन किया। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि महिला से छिनैती की जांच की जा रही है। सीओ कलवारी शक्ति सिंह भी मौके पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment