Breaking

Post Top Ad

Sunday, April 4, 2021

भतीजे ने सगी चाची पर चाकू से किया हमला,मौत

भतीजे ने सगी चाची पर चाकू से किया हमला,मौत


कुदरहा,बस्ती।कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में शनिवार को करीब डेढ़ बजे 70 वर्षीय गायत्री पत्नी शुभकरन पर एक व्यक्ति ने चाकू से गोद कर दिन दहाड़े हत्या कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह के साथ थानाध्यक्ष कलवारी अनिल कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे गायत्री देवी अपने विवाहिता पुत्री गम्मज के साथ बरामदे में बातचीत कर रही थी कि अचानक गायत्री के जेठानी के लड़के गंगाराम ने हमला बोल दिया और चाकू से गायत्री देवी के नाक कान मुंह और गले पर ताबड़तोड़ कई वार किया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटी के चीख पुकार पर पहुँचे पड़ोसियों ने डायल 112 और थाना कलवारी को घटना की सूचना दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह के साथ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ किया और शव को कब्जे में ले लिया।06 वर्ष पूर्व पति शुभकरन की मौत के बाद 70 वर्षीय गायत्री देवी अपने घर में अकेली रहती थी। उनके बड़े पुत्र अनिल व छोटा पुत्र कमलेश अपने परिवार के साथ दिल्ली में नौकरी करते हैं। सबसे छोटी विवाहिता बेटी गम्मज करीब 01 माह से अपनी मां के साथ रह रही थी। डरी सहमी गम्मज ने बताया कि हत्या के समय बीच-बचाव करने पर सगे चाचा के लड़के ने मुझे भी मारने की कोशिश किया और मां की हत्या कर दिया।

ग्राम वासियों ने बताया कि वायुसेना से सेवानिवृत्त साठ वर्षीय हत्यारोपी गंगाराम करीब एक सप्ताह पूर्व घर आया था। गंगाराम को पिछले पांच साल से यह आशंका है कि उसकी सगी चाची ने उसके घर पर भूत (टोटका ) करा दिया है जिससे उसके बच्चों की शादी और नौकरी नहीं हो पा रही है। तनाव में चल रहे गंगाराम ने आखिरकार हत्या कर दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर हत्यारोपी गंगाराम को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad