Breaking

Post Top Ad

Monday, April 5, 2021

कोटेदार संघ ने मांगो को लेकर किया सांकेतिक हड़ताल


कप्तानगंज,बस्ती। आदर्श कोटेदार उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन बस्ती के बैनर तले जनपद के सभी कोटेदार अपने 05 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे। इस दौरान कोटेदारों ने कप्तानगंज बाजार में एक बैठक कर विस्तृत चर्चा भी की। 

बताते चलें कि कोटेदारों ने शासन से मांग की थी कि कोटेदारी न खत्म किया जाय तथा कोटेदारों द्वारा ही आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जाय। इसके साथ ही कोटेदारों को 30 हजार रुपये मानदेय या 300 रुपये प्रति कुंतल कमीशन देने की भी मांग की है । कोटेदारों ने अपनी मांग में अन्य सरकारी कार्य न कराए जाने की मांग की है और कहा है कि यदि कराया जाए तो उसका भुगतान किया जाए तथा इसके साथ ही कोटेदारों को 05 लाख का जीवन बीमा व आयुष्मान योजना का बीमा कार्ड देने के लिए भी मांग की है। उन्होंने बैठक में 2001 से जनवरी 2017 तक का बाल पोषाहार एवं खाद्यान्न का बकाया भाड़ा दिए जाने पर भी विस्तृत चर्चा की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad