Breaking

Post Top Ad

Friday, January 21, 2022

परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस:जिलाधिकारी

परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस:जिलाधिकारी



बस्ती। जनपद में 73वां गणंतत्र दिवस परम्परागत तरीके से भव्य रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए समस्त कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होने बताया कि समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण प्रातः 08.30 बजे तथा समस्त शैक्षिक संस्थाओ में राष्ट्रीय ध्वजारोहण प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित राष्ट्रीय संकल्प लिया जायेगा। सभी उप जिला मजिस्टेªट अपने-अपने तहसील में इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करेंगे तथा महापुरूषो, शहीदों की गौरवगाथाओं को याद किया जायेगा। 

        उन्होंने बताया कि प्रातः 09.00 बजे से जनपद मुख्यालय पर स्थित महापुरूषो की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया जायेगा। इसके पूर्व ही महापुरूषो की प्रतिमाओं, शहीद स्तम्भों की साफ-सफाई की व्यवस्था ईओ नगर पालिका द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। प्रातः 09.30 बजे से पुलिस लाईन में झण्डा रोहण, मार्चपास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

  उन्होने बताया कि प्रातः 10.30 बजे से ग्राम पैड़ा, नगर बाजार खास, अमोढा एवं छावनी में शहीद स्मारक स्थल पर ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण तथा 11.00 बजे से 12.00 बजे तक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एंव जिला कारागार, जिला अस्पताल एंव कुष्ठ आश्रम में मिष्ठान्न व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

        उन्होने बताया कि अपरान्ह 02.00 बजे से एनसीसी, होमगार्ड, पीआरडी द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया जायेगा। अपरान्ह 02.30 बजे से राजकीय कन्या इण्टर कालेज में लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रेसक्लब बस्ती में मतदाता जागरूकता, स्वच्छता, कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में बैठक की जायेगी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रेस क्लब बस्ती में कवि सम्मेलन/ मुशायरा का आयोजन भी किया जायेगा।

       उन्होने बताया कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओ के द्वारा प्रातः 08.00 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी। विद्यालयों में राष्ट्रीयता, वैकल्पिक उर्जा संरक्षण, पर्यावरण, प्रदूषण, जनसंख्या विस्फोट, वृक्षारोपण, परमाणु परीक्षण, राष्ट्रीय एकता, जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005, स्वच्छता एंव शुद्ध पेयजल विषयों पर छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन का आयोजन किया जायेगा। मध्यम गति दौड़ स्टेडियम ग्राउंड में अलग-अलग वर्गो में क्रीडा अधिकारी द्वारा करायी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad