Breaking

Post Top Ad

Monday, December 16, 2019

बस्ती ; अमहट घाट पर दूसरे दिन भी लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी

बस्ती। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय आवाहन पर जनपद बस्ती द्वारा संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए जनपद के सभी तहसीलों के लेखपालों द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन किया गया । धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम सुमेर तथा संचालन जिला मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। जिला मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की वर्षों से चली आ रही जायज मांगों को सरकार जब तक नहीं मानेगी यह धरना प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर अनवरत चलता रहेगा। इसी क्रम में हरैया तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रमुख सचिव राजस्व द्वारा स्पष्ट संस्तुति के बाद भी वर्ष 2016 से शासन द्वारा शासनादेश निर्गत न किए जाने से लेखपाल ना चाहते हुए कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं । हम किसी के दबाव में आने वाले नहीं हैं, हम अपने आंदोलन को प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर चलाते रहेंगे । इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्याय मुकेश कसौधन, जिला कनिष्ठ उपाध्याय जयंत कुमार, जिला कोषाध्यक्ष हरिप्रसाद, ओम प्रकाश चौधरी, हरैया तहसील से अध्यक्ष ललित कुमार यादव, मंत्री अजय राज सिंह, बस्ती सदर तहसील से अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, मंत्री देवेंद्र कुमार, भानपुर तहसील से अध्यक्ष रणवीर सिंह, मंत्री पाल, रुदौली तहसील से अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, मंत्री भास्कर वर्मा व सूरज चौधरी सहित जनपद के समस्त लेखपाल उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad