Breaking

Post Top Ad

Thursday, December 26, 2019

बस्ती जनपद के कप्तानगंज का निकला गोंडा में बम से स्कूल उड़ाने वाला, गोंडा पुलिस ने आरोपी के घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

कप्तानगंज (बस्ती) । गोंडा जिले के खोडारे अंतर्गत गौरा चौकी में एक पब्लिक स्कूल में डेटोनेटर द्वारा विस्फोट करने के आरोपी मास्टरमाइंड हामिद के कप्तानगंज चौराहा स्थित आवास पर गोंडा पुलिस ने मंगलवार को कुर्की की नोटिस नोटिस चस्पा किया है। बताया जाता है कि हामिद ई टिकट का अवैध सॉफ्टवेयर बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सरगना भी था तथा पूर्व में अवैध टिकट के कारोबार में ही सीबीआई बंगलुरु से उसे गिरफ्तार कर चुकी है। 21 जुलाई 2019 की रात 3:00 बजे गोंडा जनपद के खोडारे थाना अंतर्गत गौरा चौकी कस्बा स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल गोंडा में डेटोनेटर के जरिए विस्फोट किया गया था, पुलिस के मुताबिक बदमाश स्कूल बिल्डिंग को उड़ाने वाले थे, लेकिन बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके, सिर्फ बाउंड्री आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थी। मामले में विद्यालय के प्रबंधक शमशेर आलम निवासी कुलई गरीब थाना खोडारे, गोंडा ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था,।पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । पूछताछ में पता चला कि विस्फोटक का मास्टरमाइंड बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना अंतर्गत कस्बा निवासी हामिद है। शेष 3 आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं। गोंडा पुलिस पिछले महीने एनबीडब्ल्यू लेकर कप्तानगंज आई थी लेकिन अभियुक्त हामिद मिला नहीं था। इस मामले में हमारे कप्तानगंज के संवाददाता ने बताया कि हामिद जोकि पिछले कुछ वर्षों से नंबर दो के अवैध कारोबार में लिप्त है, इस दौरान उसने कई करोड़ की संपत्ति भी अर्जित की है स्थानीय लोगों के अनुसार हामिद के परिवार वालों ने अपने कई सगे संबंधियों के नाम कई करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad