Breaking

Post Top Ad

Monday, December 30, 2019

बस्ती ; जिलाधिकारी ने बस्ती महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बस्ती महोत्सव 2020 की तैयारियों का जायजा लेने हेतु कार्यक्रम स्थल राजकीय इण्टर कालेज ग्राउन्ड का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी यह देख कर दंग रह गये कि जीआईसी ग्राउण्ड में कुछ लोग झोपड़ी डालकर रह रहे है तथा खेती भी कर रहे है। प्रधानाचार्य ने भी इसके बारे में कभी कोई जानकारी नही दिया। प्रधानाचार्य से पूछ-ताछ किए जाने पर वे इसका कोई समुसिच जवाब नही दे पाये। उन्होने एसडीएम सदर तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि झोपड़िया तत्काल हटवाये।


जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव के दौरान काफी भीड़ होने की सम्भावना है। इसलिए चहारदीवारी तोड़कर एक नया गेट लगवाये। एक गेट प्रवेश द्वार तथा दूसरा गेट निकास होगा। वाहन पार्किंग के लिए पुराने स्थल को ही चिन्हित किया गया है। उन्होने मुख्य मंच के मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया है। मुख्य पाण्डाल के अलावा उन्होने विभागों के प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग एवं अन्य स्थलों का स्थान निर्धारण करने के बारे में अधिकारियों से चर्चा किया। इस दौरान सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, एडीएम रमेश चन्द्र, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, प्रधानाचार्य जीआईसी उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad