बस्ती । जनपद के नलकूप विभाग में चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की लूट का मामला प्रकाश में आया है।
मामला पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक बगल स्थित नलकूप विभाग का है। जहां रात में लुटेरे वहां के चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों का सरकारी सामान लूट कर फरार हो गए हैं। आपको बताते चलें कि 2 साल पूर्व भी लुटेरों ने इसी तरह लूट की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन तब भी नलकूप विभाग के इस भंडार गृह मे सीसीटीवी कैमरें नही लगवाए गए। शहर में हुई चोरी से ने पुलिस के रात्रि गश्त की भी पोल खोल दी है। जेई नलकूप के अनुसार लगभग साढ़े चार कुंटल कापर का तार व लगभग 12 कुंटल अन्य तार की चोरी हुई है।
वही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने ने बताया की पुलिस घटना के हर पहलू पर जाँच कर रही है, जाँच पूरी होने पर मामले की सच्चाई को देखते हुए उचित कार्यावाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment