Breaking

Post Top Ad

Tuesday, December 17, 2019

बस्ती ; सदर ब्लाक के कोईलपुरा में 200 पशुओं की क्षमता वाले नये गोश्रय का हुआ शिलान्यास

बस्ती : बेसहारा गोवंशीय पशुओं के लिए नया गोआश्रय केंद्र सदर विकास खंड के कोईलपुरा में निर्मित होगा। सांसद हरीश द्विवेदी ने सोमवार को सदर विधायक दयाराम चौधरी और जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के साथ गोशाला की आधारशिला रखी।



सांसद ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में बेजुबानों को रहने की व्यवस्था बनाई जा रही है। कोईलपुरा में 200 पशुओं की क्षमता वाला गोशाला तैयार किया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रियंका और भूमि प्रबंध समिति की ओर से चार हेक्टेयर भूमि गोशाला को आवंटित की गई है। भविष्य में अन्य परियोजनाएं भी इस क्षेत्र में आएंगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास भी होगा। जनपद में मेडिकल कालेज, मुंडेरवा चीनी मिल की स्थापना, 27 मेगावाट बिजली, राम जानकी मार्ग तथा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का निर्माण भाजपा सरकार की देन है। यहां ड्राइवर ट्रेनिग सेंटर और भी बनाया जाएगा। विधायक ने कहा कि गोशाला बन जाने से बेसहारों से फसलों को बचाया जा सकेगा। आश्वस्त किया कि कोईलपुरा में काली मंदिर तक 500 मीटर खड़ंजा का निर्माण कराया जाएगा। संचालन जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।


मार्च तक बन जाएगा गोशाला


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि यहां 1.20 करोड़ की लागत से गोशाला का निर्माण होगा। यह परियोजना 31 मार्च 2020 तक पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एके गुप्त को निर्देश दिया कि समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराया जाए। सीडीओ अरविद कुमार पांडेय ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। एसडीएम सदर श्री प्रकाश शुक्ल, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, सीबीओ डा. अश्विनी तिवारी, बीडीओ स्वेता वर्मा, जगदीश शुक्ल, राजकुमार शुक्ल, राकेश श्रीवास्तव, देवेंद्र पाल, राम शंकर, विशाल मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad