Breaking

Post Top Ad

Monday, December 16, 2019

हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री जितेंद्र यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

 बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी के नेतृत्व में पूरे जनपद में 51 हजार वृक्षारोपण किये जाने के क्रम में आज सल्टौवा ब्लाक के मुस्काबाद शिव मंदिर परिसर में हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री जितेंद्र यादव के नेतृत्व में आम ,पीपल, पाकड़ ,कदम के 21 वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर जिला मंत्री जितेंद्र यादव ने बताया हमारा देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व है क्योंकि वृक्षारोपणहमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री अज्जू हिंदुस्तानी जी के नेतृत्व में पूरे जनपद में 51 हजार वृक्षारोपण लगाए जाने के क्रम में आज तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया गया। 51 हजार वृक्षारोपण का संकल्प पूरा होने पर जिला मुख्यालय पर महोत्सव मनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अगर हम सब वास्तव में स्वस्थ रहना चाहते हैं तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है , ऑक्सीजन लेने व कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताजी बनती है , जितने हरे भरे पेड़ होंगे उतना ही अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। पूरे जनपद में 51000 वृक्ष लगाए जाने के सापेक्ष 49811का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालवीर चौधरी, राम सूरत, अजय चौधरी ,मनीष कुमार, सनी मोदनवाल ,अरुण चौधरी, सर्वेश ,दीपक ,अंकित प्रखर, सत्येंद्र ,सनी ,प्रवेश ,सत्यम ,प्रवीण ,दिव्यांश ,दुर्गेश ,मुकेश, संजय ,प्रमोद चौधरी, रक्षा राम चौधरी, गिरजेश कुमार मौर्य, धर्मेंद्र यादव, उदयभान यादव , विनोद निषाद ,चंदन पांडे,राजेंद्र चौधरी, राम प्राग, वीरेंद्र चौधरी, देवेंद्र मिश्र, गुडविन चौधरी, राकेश यादव, राम आशीष ,शिवमूरत चौरसिया सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad