बस्ती । भीषण ठण्ड से बचाव की मुहिम में शुक्रवार को जनपद के सल्टौआ विकास खंड के बहरामपुर गांव में सामाजिक संस्था आभा विकास संस्थान द्वारा इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुम्बई व युवा विकास समिति के सहयोग से जन प्रबोधन संस्थान पर असहायों, वृद्धों, विकलांगों और कुष्ठ रोगियों में कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि संस्था द्वारा जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण का पुनीत कार्य प्रेरणा देने वाला है, इससे अन्य सक्षम लोगों को सीख लेकर आगे आने की जरूरत है साथ ही शिवराम गुप्ता ने कहा कि उनकी संस्था का यह प्रयास रहेगा कि कोई भी ठण्ड से प्रभावित न हो,इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों में कम्बल, गर्म कपड़े व पहनने के लिए चप्पल का वितरण विगत कई वर्षों किया जाता रहा है। इस दौरान बृहस्पति कुमार पांडेय, सचिंद्र शुक्ल, माधुरी, हर्षदेव पांडेय, तूलिका, सुरेंद्र शुक्ल, वंदना, प्रतिभा, सहित अनेक लोग मौजूद रहें।
Post Top Ad

Friday, December 27, 2019
Home
Unlabelled
जन प्रबोधन शिक्षण संस्थान बहरामपुर सल्टौवा मे बटा गरीबों में कंबल
No comments:
Post a Comment