Breaking

Post Top Ad

Wednesday, December 25, 2019

कप्तानगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन

कप्तानगंज (बस्ती) । आज दिनांक 25 दिसंबर 2019 को सेवासदन कार्यालय कप्तानगंज पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंo अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजेंद्र पांडेय सदस्य विधान परिषद ने पंo अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, तत्पश्चात कप्तानगंज विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र पांडे ने कहा कि भारतीय राजनीति में अटल जी का जो योगदान है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने सरकार मे आकर सौ साल से भी ज्यादा पुराने कावेरी जल विवाद को सुलझाया।


संरचनात्मक ढाँचे के लिये कार्यदल, सॉफ्टवेयर विकास के लिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यदल, विद्युतीकरण में गति लाने के लिये केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग आदि का गठन किया। राष्ट्रीय राजमार्गों एवं हवाई अड्डों का विकास, नई टेलीकॉम नीति तथा कोकण रेलवे की शुरुआत करके बुनियादी संरचनात्मक ढाँचे को मजबूत करने वाले कदम उठाये।विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने कहा कि अटल जी भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक थे और सन् १९६८ से १९७३ तक वह उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके थे। सन् 1952 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, परन्तु सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सन् १९५७ में बलरामपुर (जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश) से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर लोकसभा में पहुँचे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री पीपी पांडे ने किया तथा । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहन लाल मोदनवाल, अशोक मिश्रा, राधेश्याम गुप्ता, अनिल उपाध्याय, सत् साहब्, शिव भवन मौर्य,लक्ष्मी नारायण दुबे, बबलू गुप्ता, अवधेश मिश्रा, केपी सिंह, शोभा मणि त्रिपाठी, बृजेश ओझा, दीपक गुप्ता, रामसमुझ चौधरी, परशुराम वर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad