Breaking

Post Top Ad

Sunday, December 29, 2019

पटेल एस. एम. एच. हॉस्पिटल एंड आयुष पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा के सौजन्य से रैपुरा में डॉ वी के वर्मा ने किया कंबल वितरण

 बस्ती। जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ वी. के. वर्मा ने जिले मे कई जगहों पर निराश्रित, गरीबों, असहायों को कंबल वितरित किया। इसी कड़ी में आज पटेल एस. एम. एच. हॉस्पिटल एंड आयुष पैरामेडिकल कॉलेज गोटवा के सहयोग से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले रैपुरा गांव में गरीबों,असहायों एवं निराश्रितों में कंबल वितरण किया गया। इस दौरान डॉ वीके वर्मा ने कहा कि संसार में गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, गरीबों की सेवा करने से मन को संतुष्टि मिलती है। समाज के लोग यह प्रयास जरूर करें कि कोई भी परिवार ठंड की वजह से मरने ना पाए । इसे जन सहयोग और विस्तार देने की जरूरत है , सेवा के क्षेत्र में उनका प्रभावी कदम चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा । आपको बताते चलें कि अभी परसों ही डॉ वी.के. वर्मा के सहयोग से बस्ती पांडे इंटर कॉलेज के सामने करीब 150 गरीबों में कंबल वितरण किया गया था । उनके इस सराहनीय कार्य की जिले भर में प्रशंसा हो रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad