बस्ती। भारतीय जनता पार्टी नागरिक संशोधन विधयेक 2019 सीएए के भ्रांतियां को दूर करने के लिए बूथ स्तर पर जन जागरण का अभियान चला रही है। इसीक्रम में मंगलवार को शीर्षनेतृत्व के आह्वान पर भाजपा द्वारा जिले के समस्त 26 मंडल इकाइयों में इससे संबंधित बैठक करके अभियान के सफलता की विस्तृत रूपरेखा तय की गयी।
रुधौली विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगंज मंडल में रतनपुरवा चौराहे पर आइडिया पब्लिक स्कूल में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें पार्टी द्वारा निर्धारित मुख्य वक्ता भाजपा नेता नितेश शर्मा ने अभियान की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर नागरिक संशोधन विधियेक पर प्रकाश डाला। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नितेश शर्मा ने कहा कि सीएए को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने खुद बयान दिया है कि इस अधिनियम के तहत नागरिकता देने का काम होगा। सिर्फ राजनीतिक दल और उनसे प्रभावित लोग दंगा करा रहे हैं। सरकार की नियति साफ है। भाजपा कार्यकर्ता नागरिक संशोधन अधिनियम पर घर घर अलख जगाएंगे। कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति को संजोए रखने वाले इस देश ने यह कानून लाकर दुनिया को अपने विराट ह्दय का परिचय कराया है। प्रधानमंत्री की सराहना हो रही है। तमाम देशों में अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है। भारत ऐसे पीड़ित परिवारों को शरण देगा। भ्रांतियों को दूर करने के लिए सरकार और भाजपा मिलकर पूरे देश में जनजागरण अभियान चला रही है। बूथ स्तर पर आम लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में सेक्टर और बूथ स्तर पर कार्यक्रम के जन जागरण की सफलता की जिम्मेदारी दी गयी। पार्टी के द्वारा बूथ स्तर पर एक से छह जनवरी तक संवाद एवं सात से 13 जनवरी तक संपर्क का कार्यक्रम तय किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश उपाध्याय और संचालन सुनील पांडेय ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मंडल संयोजक गिरीश चंद्र सिंह, मुखलाल चौधरी, नरेंद्र दुबे, रणजीत सिंह, सुधाकर विक्रम सिंह, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, हरेंद्र गुप्ता, संतोष पांडेय, हरिशचंद्र पांडेय, नीरज तिवारी, सुभाष चंद्र सिंह, हरितेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश पांडेय, बंटू पांडेय, नसीम खान, गौरव उपाध्याय, सुजीत उपाध्याय, बब्बू पांडेय, कृपाशंकर मिश्र, ओम नारायण पांडेय, शिवलाल चौधरी, बब्बू सिंह, अमरनाथ, हरिराम मिश्र, जयप्रकाश पांडेय, प्रभाकर, सत्यनारायण, ज्वाला शंकर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment