Breaking

Post Top Ad

Saturday, January 4, 2020

बस्ती ; 10 - 10 हजार रुपये के इनामी दो अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव ने मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दस- दस हजार के इनामी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।पहला अभियुक्त कोईल उर्फ अभिमन्यु पुत्र कमला प्रसाद निवासी अहरा थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती तथा दूसरा अली हैदर पुत्र जावेद हुसैन रिजवी निवासी रहमतगंज थाना कोतवाली जनपद बस्ती को में दरिया मोड़ से गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-


1. कोईल उर्फ अभिमन्यु पुत्र कमला प्रसाद सा0 अहरा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।


2.अली हैदर पुत्र जावेद हुसैन रिजवी सा0 रहमतगंज थाना कोतवाली जनपद बस्ती। 


गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहासः-


अभियुक्त कोईल उर्फ अभिमन्यु


1.मु0अ0सं0 3499/17 धारा 302,201,149,120बी,34 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।


2.मु0अ0सं0 3502/17 धारा 302,201,149,182,120 बी,34 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।


3.मु0अ0सं0 610/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।


अभियुक्त अली हैदर


1.मु0अ0सं0 13/19 धारा 457,380 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती । 


2.मु0अ0सं0 32/19 धारा 457,380 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती । 


3.मु0अ0सं0 574/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-


1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राम पाल यादव 


2.उ0नि0 श्री जितेन्द्र शाही ,उ0नि0 हरिश्चन्द्र यादव 


3.का0 राम प्रकाश सिंह ,का0 सुरेन्द्र यादव ,का0 अमिताभ सिंह ,का0 हरिओम यादव ,का0 हरेन्द्र यादव ,का0 नवीन बरनवाल ,का0 राजेन्सी वर्मा ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad