बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना उजियानपुर मोड थाना लालगंज जनपद बस्ती से चोरी की योजना बनाते समय बीती रात तमंचा, चाकू, आलानकब व दो अदद मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.पवन यादव पुत्र रामजीत ग्राम बैसिया कला थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
2. नरेन्द्र चौधरी पुत्र रामचन्दर ग्राम कुदरहा थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
3. इमामुद्दीन पुत्र मुनव्वर अली ग्राम जमालपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरण
एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद चाकू, एक अदद आलानकब लोहे की सबरी, एक अदद पेंचकस, दो अदद प्लास्टिक की टार्च, चार अदद मोबाइल फोन, दो अदद मोटरसाइकिल एवं 170 रूपया नकद ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ से अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने एक साथी जो मौके से भाग गया है, के साथ कुदरहा बाजार मे चोरी करने की योजना बनाने की नियत से उजियानपुर मोड पर पहाडी चाय वाले की दुकान पर छप्पर के नीचे बैठे थे । पवन यादव व नरेन्द्र चौधरी द्वारा यह भी बताया गया कि बरामद मोटरसाइकिले क्रमशः टी0वी0एस0 रेडान बिना नम्बर व अपाची मोटरसाइकिल नम्बर यू0पी0 51 एआर 3603 के साथ हम चारो लोग चोरी करते है तथा चोरी की माल इन्ही मोटरसाइकिलो से लादकर ले जाते है ।
उपरोक्त अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना लालगंज पर मु0अ0सं0- 01/2020 धारा 401 IPC, मु0अ0सं0- 02/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0- 03/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
No comments:
Post a Comment