Breaking

Post Top Ad

Friday, February 21, 2020

बस्ती ; त्रेतायुगीन है बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर

बस्ती जनपद स्थित बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर के बारे मे लोगों का मानना है कि यह मंदिर त्रेतायुगीन है। वहीं शिवपुराण में भी इस मंदिर का भद्र नाम से उल्लेख किया गया है। किंदवंतियों के मुताबिक लंकापति रावण ने अयोध्या पर आक्रमण के दौरान विजय प्राप्त करने के लिए यहां भगवान शिव की अराधना के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी। वहीं मंदिर के पुजारी रमेश चंद्र गिरि का कहना है बस्ती के राजा ने 1734 में दो पुजारियों गंगा व जमुना को मंदिर में पूजा करने के लिए नियुक्त किया था। हम सब उन्हीं के वंशज हैं। 1927 में मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसका वर्तमान स्वरूप दिया गया। मंदिर परिसर में शिव मंदिर के साथ ही माता पार्वती, नंदी का मंदिर व कुआनो तट पर देवरथ मंदिर भी स्थित है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad