बस्ती । जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सुर्तीहट्टा निवासी 20वर्षीय आकाश गुप्ता का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में युवक ने दावा किया कि पहले उसे जिला अस्पताल में और फिर ओपेक केली मेडिकल में इलाज के लिये बने कोरेंटाइन वार्ड़ में रखा गया जहां उसे उचित इलाज नही मिल पा रहा है।
वहां वह पूरी रात बुखार, खांसी और सांस फूलने से परेशान रहा वह पूरी रात अस्पताल में सहायिकाओं से मदद की गुहार लगाता रहा मगर उसे मदद नहीं मिली। युवक ने जनपद के उच्च अधिकारियों से लेकर सीएमओ तक को फोन मिलाया लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली।जिस कारण उसने अपनी मदद के लिये वीडियो बना कर वायरल किया। वीडियो में युवक में बाहर भागकर और लोगों को संक्रमित करने की भी धमकी दी है।
वहीं दूसरी तरफ बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत एक जांच कमेटी बैठाई जिसमें जांच कमेटी ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की गई जिसमें से सारे मामलों में उक्त युवक का आरोप निराधार निकला है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में इलाज की पूरी व्यवस्था मौजूद है, युवक का आरोप पूरी तरह से निराधार है।
No comments:
Post a Comment