Breaking

Post Top Ad

Friday, April 3, 2020

बस्ती ; जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से की अपील, अपनी बीमारी को ना छुपाए

बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की स्थिति में लोगों से अपील की है कि वे अपने बीमारी को न छुपाये। जिला चिकित्सालय, ओपेक कैली अस्पताल तथा मेडिकल कालेज में कोरेन्टाइन, आइसोलेशन, जाॅच, इलाज के निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। वे कलेक्टेट सभाकक्ष में धर्मगुरूओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर तुरकहिया मोहल्ले के लगभग 1800 घरों का सर्वे पिछले दो दिनों में कराया गया है परन्तु किसी भी व्यक्ति ने बाहर से आने वालों या बीमार व्यक्ति के बारे में कोई सूचना नही दी है। बीमार या बीमारी को छुपाना पूरे मोहल्ले एवं जिले के लिए धातक हो सकता है।
उन्होने धर्मगुरूओं से अपील किया कि वे अपने धर्म के मानने वालों को इस बीमारी के भयावहता के बारे में बताये, साथ ही उनसे यह भी अपील करे कि वे बीमारी को न छुपाये। अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का सहयोग करे। मृतक हसनैन अली ने अपनी यात्रा के बारे मंे तथा बीमारी के बारे में छुपया और डाक्टरों के बार-बार पुछने के बाद भी कोई जानकारी उसके परिवार वालों ने नही दी। इसका परिणाम परिवार को और उनके सम्पर्क में आये हुए लोगों को खतरनाक साबित हुआ।
उन्होने अपील किया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों के बारे में तत्काल प्रशासन या कंट्रोल रूम 05542-287774 को  सूचित करें। जाॅच में जाने वाले मेडिकल टीम एवं सरकारी कर्मचारियों का सहयोग करे। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति गरम पानी पिये, गुनगुने पानी का भाॅप ले, हाथ धोये, व्यक्तिगत साफ-सफाई रखे। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए एक-एक आदमी जिम्मेदारी ले तथा अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को जागरूक करें। डाक्टर और स्टाफ हथेली पर जान रखकर काम कर रहे है। लाकडाउन के दौरान बाहर घुमना अपराध की श्रेणी में आता है और बाहर घुमते पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेंगी। बाहर से आने वाले व्यक्ति के बारे में 112 नम्बर पर सूचित करे।
बैठक के दौरान एडीएम रमेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, तसव्वर हुसेन, अनुराग राविन्सन, अनवर अहमद, जहीर अनवर, प्रभुप्रीत सिंह, हेमन्त कुमार मिश्र, तनवीर खान आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad