बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के लोगों से मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में अधिकाधिक दान देने के लिए अपील किया है। उन्होने कहा कि इसमें प्राप्त धनराशि का उपयोग मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित व्यक्तियों की सहायता एंव राहन प्रदान करने में धर्मार्थ कार्य के लिए होता है।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष के संबंध में मुख्यमंत्री कार्याालय की अधिकारिक वेवसाइट upcmo.up.nic.in पर आवश्यक सूचनाए उपलब्ध है। शासन के निर्देश पर इसके प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया गया है ताकि इसमें अधिक से अधिक अंशदान प्राप्त हो सके।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष का एकाउण्ट सेण्टल बैंक आफ इण्डिया कैण्ट रोड़ लखनऊ में है। इसका एकाउण्ट नम्वर 1378820696 तथा आईएफएससी कोड-सीबीआईएनओ281571 है। इसमें दी गयी धनराशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत पूर्णतया कर मुक्त है। यहाॅ का टेलीफोन नम्बर-0522-2226359 है।
Post Top Ad

Friday, April 3, 2020
Home
Unlabelled
बस्ती ; जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में अधिकाधिक दान हेतु की अपील
No comments:
Post a Comment