Breaking

Post Top Ad

Saturday, April 4, 2020

बस्ती ; जिलाधिकारी ने कम्यूनिटी किचन का किया निरीक्षण

बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने तहसील सदर तथा हंसराज इण्टर कालेज गनेशपुर में कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। सदर तहसील में प्रत्येक दिन खाना बनाकर लोगों को वितरित किया जा रहा है। आज सुबह के समय छोला, पूड़ी बनाया गया था। एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि फोन पर प्राप्त हो रही सूचना के आधार पर भी भोजन पहुॅचाया जा रहा है।
हंसराज इण्टर कालेज गनेशपुर में 74 लोगों को कोरेन्टाइन में रखा गया है। इनके लिए यहाॅ पर कम्यूनिटी किचन संचालित है। बेसिक शिक्षा परिषद की रसोईया यहाॅ पर खाना बना रही है। यहाॅ पर सुबह रोटी, चावल, दाल, सब्जी सबको खाने में दिया गया था।
कोरेन्टाइन में रखे गये 74 लोगों को जिलाधिकारी ने एक मीटर की दूरी बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखना बेहद जरूरी है। सभी लोग नियमित रूप से हाथ धोते रहे तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
गनेशपुर चैकी इंचार्ज ने बताया कि तब्लीदी जमात में शरीक हुए शमाबानों तथा मो0 असलम पति-पत्नी है और इनको चैकी पर बठाया गया है। ये लोग वर्तमान में कांशीराम आवासीय कालोनी में रहते है, परन्तु जमात में शामिल होने के बाद शमाबानो अपने पति के साथ गनेशपुर पश्चिमी टोला आ गयी थी।
जिलाधिकारी ने तत्काल रैपिड़ रिस्पान्स टीम को बुलाकर जाॅच करवाने तथा उसके बाद मेडिकल कालेज भेजवाने का निर्देश दिया। इन्हें भी 14 दिन कोरेन्टाइन में रखा जायेंगा। हंसराज इण्टर कालेज में निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पवन जायसवाल भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad