Breaking

Post Top Ad

Saturday, April 4, 2020

बस्ती ; उर्मिला एजुकेशन एकेडमी की शानदार पहल , लॉकडाउन के दौरान घर पर रह रहे स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों का जाना हाल

बस्ती । उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती के प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह के निर्देश पर विद्यालय के अध्यापको ने छात्रों से संवाद किया। इसी क्रम में कंप्यूटर अध्यापक अंकित कुमार गुप्ता घर से ही वीडियो कॉल, वॉइस कॉल, टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से स्कूली बच्चों का हाल जाना। साथ ही सम्पूर्ण जगत में फैली महामारी कोरोना से बचाव के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गए लॉक डाउन का सहयोग करने की अपील की। लोगो से दूरी बनाए रखे। कोरोना वायरस से भयभीत न हो, सतर्कता जरूरी है इसलिए सेनेटाइजर या हैंडवॉश से अपने हाथों को धुले। सुरक्षित रहे और घर से बाहर न निकलें। उनके माता पिता से भी बात की साथ ही उन्हें भी घर मे रहने की सलाह दी। छात्र- आदित्य सिंह, अभिषेक सोनी, विवेक गुप्ता, विपिन चौधरी, सुधांशु गुप्ता, सौरभ भारर्ती, सुंदरम सोनी, सिद्धांत गुप्ता, प्रदीप चौधरी, हर्षित यादव,  छात्रा- शीतल राव, प्रियंका मौर्या, प्रज्ञा मिश्रा, संजना यादव, अर्पिता मिश्रा, आकृति गुप्ता, अनुष्का गौतम, कुमकुम भारती, श्वेतिमा, खुशी कन्नौजिया, नेहा चौरसिया आदि छात्राओं से मोबाइल फोन द्वारा वार्ता कर उनको घर मे रहने की सलाह दी और पढ़ाई के लिए अपनी पुरानी किताबों का प्रयोग करने को कहा और यदि किसी विषय मे प्रॉब्लम आये तो उसको डिजिटल तकनीकी(कॉल कर या व्हाट्सएप) के माध्यम पूछ सकते हैं यदि किसी भी टीचर की सब्जेक्ट के प्रश्न हो तो हमें भेजे हम उनको उन टीचर के माध्यम से आपको प्रश्नों का उत्तर भेज देंगे। इसके साथ ही इंडोर गेम जैसे लूडो, कैरम आदि खेलने की सलाह दी गई। सभी अध्यापक ने अपने घर से ही अपने अपने क्लास के छात्रों का हाल जाना एवं उन्हें घर मे रहने की सलाह दी। सभी छात्रों को उनके मोबाइल पर भी टेक्स्ट मैसेज के द्वारा उनको बताया गया कि जब तक स्तिथि सही नही हो- स्टे होम सेफ लाइफ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad