Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 8, 2020

बस्ती : बाल स्वास्थ्य पोषण माह का सीएमओ ने किया शुभारंभ

बस्ती। कोरोना काल में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है। नौ माह से पांच साल तक के अपने बच्चों को नौ बार विटामिन-ए की खुराक जरूर पिलाएं। यह बात सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने कही। वह जिला महिला अस्पताल में बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम का उदघाटन कर रहे थे।


सीएमओ ने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। एक बच्चे को विटामिन-ए की खुराक पिलाई। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक ओर जहां कोरोना से जंग लड़ रहा है, वहीं अपने पूर्व के कार्यक्रमों को लेकर भी सजग है। आठ सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाने के साथ ही छूटे व ड्राप आउट बच्चों को चिन्ह्ति कर टीकाकरण कराया जाएगा।


एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने कहा कि छह माह के बाद बच्चों को अन्न देने को बढ़ावा देने के लिए माताओं को प्रेरित किया जाएगा। कुपोषण से बचाव के लिए टीकाकरण व विटामिन की खुराक दिया जाना जरूरी है। बच्चों में प्रतिरक्षण क्षमता बढ़ाकर उन्हें कई बीमारियों से बचाया जा सकता है। आयोडीनयुक्त नमक का ही प्रयोग करें। 


एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया ने कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाली माताएं कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखें। टीकाकरण केंद्र पर मॉस्क लगाकर आएं तथा शारीरिक दूरी बनाए रखें। पांच साल तक के कुपोषित बच्चों को चिन्ह्ति कर उनका पोषण पुनर्वास केंद्र में इलाज कराया जाएगा। 


सीएमएस जिला महिला अस्पताल डॉ. सुषमा सिन्हा ने कहा कि मां का दूध संपूर्ण आहार है। छह माह तक बच्चों को इसके अलावा कुछ न दें। अस्पताल में आने वाली गर्भवती व प्रसूताओं को इसके लिए जागरूक किया जाएगा। 


वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेशमणि त्रिपाठी, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. तैयब अंसारी, एआरओ बीएन मिश्रा, एसएमओ विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ. जलज, यूनीसेफ के मंडलीय कोआर्डिनेटर मनोज श्रीवास्तव, डीएमसी आलोक राय, मैटर्न प्रसन्ना पांडेय, वेदांती आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad