Breaking

Post Top Ad

Sunday, August 2, 2020

बस्ती ; हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे बस्ती, अज्जू हिंदुस्तानी के परिवार वालों से मुलाकात कर सौंपा 5 लाख का चेक

बस्ती । हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आज बस्ती पहुंचकर अज्जू हिंदुस्तानी के परिवार वालों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।



 बताते चलें कि प्रदेश प्रभारी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आज हिंदुस्तानी के घर पहुंचकर परिवार वालों से मुलाकात की तथा उन्हें सांत्वना दिया, इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपये का चेक प्रदान किया, साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी हम मदद के लिए इस परिवार के साथ खड़े रहेंगे । उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी का हर कार्यकर्ता अज्जू के परिवार के साथ खड़ा रहेगा, वाहिनी के संरक्षक योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संगठन की ओर से सहायता राशि परिवार को सौंपी जा रही है इसके साथ ही आगे भविष्य में भी अगर कोई आवश्यकता पड़ती है तो हिन्दू युवा वाहिनी का हर कार्यकर्ता परिवार के साथ खड़ा मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad