Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 1, 2020

बस्ती : जिलाधिकारी ने आदेशों के अवहेलना पर सीएमओ को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

बस्ती । कोरोना महामारी से उत्पन्न आपदा की स्थिति में ड्यूटी आदेशों की अवहेलना पर कार्यवाही ना करना सीएमओ को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए चेतावनी दिया है कि कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर शासन को कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दी जाएगी । बताते चलें कि सीएमओ को भेजे निर्देश में जिलाधिकारी ने कहा है कि ड्यूटी आदेशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के लिए विरुद्ध कार्यवाही कर अवगत कराएं साथ ही नोटिस का उत्तर प्राप्त होने तक इन कर्मचारियों का वेतन रोकने का भी निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि 24 मई 2020 को सीएमओ ने भानु प्रताप मणि व ओम प्रकाश यादव की मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी लगाया था।


2 जून को आशीष मिश्रा तथा प्रभुनाथ राय की ड्यूटी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगाया था उसी प्रकार 2 जुलाई को अनिल कुमार चौधरी सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी बीआरडी मेडिकल कॉलेज सैंपल ले जाने हेतु था। जिलाधिकारी ने इसमें ड्यूटी का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad