Post Top Ad

Sunday, August 9, 2020

बस्ती ; जिले में 7 नए कंटेनमेंट जोन बनने के साथ ही पुराने 29 कंटेनमेंट जोन खत्म

बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज जनपद के विभिन्न ब्लाकों में बने 29 कंटेनमेंट जोन को खत्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह कंटेनमेंट जोन सील करने की अवधि से 14 दिन पूर्ण हो गया है तथा विगत 14 दिनों से यहां कोई पॉजिटिव केस भी नहीं आया है।


नगरीय क्षेत्र के होटल महारानी ब्लॉक रोड, पुराना डाकखाना बस्ती, बेलवाडाँड़ी, गांधी नगर बस्ती, रामेश्वर पुरी, सिविल लाइन बस्ती, आवास विकास कॉलोनी बस्ती, कंपनी बाग महरीखाँवा, इंदिरा नगर (गांधी नगर) बस्ती, प्रह्लाद कॉलोनी (सिविल लाइन), गड़गोड़िया,पिकौरा शिव गुलाम, पिकारा बक्स, कलेक्ट्रेट बस्ती,बैरियहवा, बभनगांवा बस्ती, मिश्रौलिया बस्ती, बस्ती टायर हाउस तथा साउघाट ब्लॉक के गांव भतरिन्हवा, रसना, बेलभरिया, हथियागढ़,प्लाने, मझरिया शुक्ल तथा बहादुर पुर ब्लॉक के सेमरा चीगन व शेखपुरा तथा मुंडेरवा सीएससी अंतर्गत मछली मंडी देईसांड में कंटेनमेंट जोन खत्म कर दिया गया है।


इसी क्रम में जनपद में 7 नए कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं जिनमें बहादुरपुर ब्लॉक का ग्राम बभनियांव, छावनी थाना क्षेत्र का गांव प्रतापगढ़ कला, गौर थाना क्षेत्र का गांव शिवपुर, रुधौली थाना क्षेत्र का गॉव पिपरपाती खंभा, कुसौरा बाजार (सरैया खुर्द) बस्ती, कोतवाली थाना क्षेत्र के जामडीह पाण्डेय, तथा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर के पीछे स्टेशन रोड को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad