Breaking

Post Top Ad

Monday, August 3, 2020

बस्ती में बने 15 नए कंटेनमेंट जोन, जिले में कुल कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या हुई 200

बस्ती जनपद में एक तरफ जहां करोना मरिजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो रहे हैं। बस्ती जनपद में आज कुछ नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनसे बस्ती जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 961 हो गई है, जिसमें से 586 लोग अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा वर्तमान समय में 344 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है । इसके साथ ही जनपद में अब तक 31 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बस्ती में आज 15 नए कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया है। नए कंटेनमेंट जोन में ज्यादातर जगहों पर 1 केस मिले हैं, वहीं कुछ जगहों पर 2 केस भी मिले हैं। 


बताते चलें कि नहीं कंटेंटमेंट जोन में बस्ती के गांधीनगर स्थित कुसमौर, कोतवाली थाना क्षेत्र के गड़गोड़िया, दुबौलिया ब्लॉक का केवाड़ी गांव, बनटिकरा (भानपुर तहसील), महुआर (रुधौली तहसील), पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मंगल बाजार, डफाली टोला, पांडेय बाजार, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र का ग्राम तरेता, सोनहा बाजार, कोतवाली थाना क्षेत्र में सरजू नहर कॉलोनी, खौराहवा, रोडवेज के पास का क्षेत्र, न्यू बस्ती अकबरपुरा तथा प्रतापपुर (नारायनपुर) शामिल है।इस तरह से बस्ती जनपद में अब कुल 200 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad