बस्ती। बस्ती जिले के पचपेडिया रोड स्थित गदहाखोर के पास सुबह से ही एक कदम्ब के पेड़ से लगातार पानी टपक रहा है।
इसको लोग आस्था से जोड़कर पूजा पाठ कर रहे हैं पेड़ पर पूजा पाठ के लिए संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है यातायात को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है कुछ लोग इसे दैविक चमत्कार बता रहे हैं तो कुछ ऐसे विज्ञान से जोड़ रहे हैं सच्चाई चाहे जो भी हो जिस तरीके से लोगों की आस्था का अंबार इस पेड़ पर टूट रहा है ऐसे में लोगों को भगवान के दर्शन भले ही न हो लेकिन इस तरीके की भीड़ से कोरोना के संक्रमण का खतरा जरूर पैदा हो गया है। हालांकि पुलिस को लगातार को हटाने का प्रयास कर रही है लेकिन पुलिस को भीड़ हटाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सुबह से पेड़ से टपक रहे पानी के चलते कुछ लोगों ने पेड़ पर कलावे बांध दिए हैं वह केसरिया पताका भी लगा दिया है यही नहीं पेड़ पर चंदन भी लगा दिया गया है किसी ने पेड़ के नीचे एक गत्ते की एक टोकरी बना कर रख दी है जिसमें लोग चढ़ावा चढ़ा रहे हैं यही नहीं कुछ लोगों द्वारा धूप दीप अगरबत्ती भी जलाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment