बस्ती:कोरोना प्रोटोकॉल के साथ गर्भवती व बच्चों का हुआ टीकाकरण
जिले में 285 जगहों पर आयोजित हुआ वीएचएनडी सत्र
शहर में 13 जगहों पर सत्र का हुआ आयोजन
बस्ती। जिले में 285 जगहों पर बुधवार को विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे (वीएचएनडी) का आयोजन हुआ। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण कराया गया। शहरी क्षेत्र में 13 जगहों पर सत्र का आयोजन किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।
सत्र के दौरान 1780 गर्भवती व 5266 बच्चों को टीका लगाया गया। केंद्र पर एएनएम पर मौजूद का आशा व आंगनबाड़ी ने टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि जिले में 71866 बच्चों व 82604 गर्भवती के टीकाकरण का लक्ष्य है। लॉकडाउन के बाद से जिन्हें टीका नहीं लग सका है, उनका लक्ष्य निर्धारित कर शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 43 प्रतिशत बच्चों व 42.3 प्रतिशत गर्भवती को टीका लगाया जा चुका है।
शहर के बेलवाडाड़ी में एएनएम सरिता देवी, आशा रेनू देवी व आंगनबाड़ी रेशमा व मंजू टीकाकरण में लगी हुई थी। आवास विकास में शैलेष त्रिपाठी के आवास पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया था। वहां पर एएनएम शशि मिश्रा, आशा ऊषा देवी व आंगनबाड़ी संगीता देवी बच्चों व गर्भवती को टीका लगा रही थी। इसी तरह सिविल लाइन स्थित प्रहलाद कॉलोनी, माली टोला में शरीफ मिस्त्री के आवास पर सत्र का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment