हार्ट अटैक से लेखपाल की मौत,लेखपालों में शोक की लहर
बस्ती। सदर तहसील में कार्यरत लेखपाल चंद्रशेखर चौधरी की शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे भानपुर तहसील क्षेत्र के बसडीला के रहने वाले थे। बस्ती में कमरा लेकर रहते थे। उन्हे पहले भी हार्ट सम्बन्धी समस्या थी। शनिवार सुबह उन्हे सीने में दर्द शुरू हुआ।वह स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर कृष्णा मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां कुछ जांच हुई। डाक्टर के परामर्श के अनुसार उन्हें जिला अस्पताल जाना था। उन्होंने सहायता के लिये कुछ लेखपाल साथियों को बुलाया,वे लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गये। उनका इलाज शुरू होता इससे पहले ही मौत हो गयी। तहसील हरैया के लेखपाल संघ के अध्यक्ष ललित कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही जनपद के लेखपालों में शोक की लहर फैल गई। 2015 बैच के लेखपाल चन्द्रशेखर की 02 वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी उनकी एक बेटी है। साथियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
बस्ती में कार्डियोलाजिस्ट नही
मौजूद लोगों ने कहा कि जनपद के 05 विधायक,एक सांसद और स्थानीय प्रशासन मिलकर बस्ती जनपद में एक कार्डियोलाजिस्ट की तैनाती नही करवा पा रहे हैं। जनता सभी को कोस रही है। कई बार यह मांग बड़ी प्रमुखता से उठी,आवाज सरकार तक पहुंची। समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह ने धरना प्रदर्शन,आमरण अनशन किया,शासन तक पहुंच गये। उनके भागीरथ प्रयास से एक डाक्टर की तैनाती भी हुई, वह भी शातिर निकला, ज्वाइन किया,छुट्टी लेकर गया आज तक नही लौटा। कार्डियोलाजिस्ट की तैनाती न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ताजा मामले में समय रहते कार्डियो के चिकित्सक के संपर्क में आते तो चन्द्रशेखर चौधरी को बचाया जा सकता था।
No comments:
Post a Comment