बस्ती । बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन बस्ती के बैनर तले व्यापारियों ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष फूलचंद चौधरी ने कहा की बस्ती शहर में रात्रि के दौरान वाहनों की एंट्री ना होने से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि रातो रात शहर को नो एंट्री के नाम पर बंद कर दिया गया है जिससे केवल इस समय एनएचआई को छोड़कर शहर के अंदर जितने भी गली कूचे हैं, सब पर प्रशासन द्वारा पुलिस तैनात कर दी गई है। जिसके कारण से सभी व्यापारी और मजदूर तबका जो भी निर्माण कार्य से जुड़ा है सभी का कार्य पूरी तरीके से बाधित हो चुका है। जिससे व्यवसाय से संबंधित लोगों के परिवार चलाना मुश्किल हो गया है बिल्डिंग मटेरियल का सामान किसी भी रुप में कहीं नहीं जा सकता है क्योंकि बस्ती के चारों तरफ मालवाहक ट्रैक्टर ट्राली आदि का आवागमन वर्जित कर दिया गया है। जिसके कारण लोग काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन के महामंत्री मनोज जायसवाल ने मांग किया है कि बिल्डिंग मटेरियल के सामान एक स्थान से दूसरे स्थान को ले जाने हेतु वाहनों को अनुमति दी जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रेमचंद चौधरी, अकबर अली, दीपक अग्रवाल, राजेश सिंह, कन्हैयालाल मौर्या, श्यामलाल चौधरी, संदीप, भगवानदीन, रामाशीष ,उमेश चंद्र, रामचंद्र रमेश चौधरी, अश्वनी कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment