बस्ती।जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में विगत 28 मार्च को हुए बालकृष्ण हत्याकांड का मुंडेरवा पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि 28 मार्च को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मृतक की पत्नी ने मुंडेरवा थाने पर अपने पति की अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर हत्या करने की तहरीर दी थी। मामले में मुंडेरवा पुलिस ने स्थानीय थाने पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में बुधवार को मुंडेरवा पुलिस ने घटना में वांछित अभियुक्त प्रदीप यादव उर्फ गोलू पुत्र रामसमुझ यादव निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना मुंडेरवा को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ने जमीनी विवाद को लेकर बाल कृष्ण को मारा पीटा था, जिससे बाल कृष्ण को गंभीर चोटे आई थी। जिसकी वजह से बाल कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी, बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर घटना में वांछित अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment