Breaking

Post Top Ad

Wednesday, April 21, 2021

कोरोना के चलते बैंकों के समय में बदलाव, ग्राहकों के लिए 4 घंटे ही खुलेगा बैंक,जाने समय

कोरोना के चलते बैंकों के समय में बदलाव, ग्राहकों के लिए 4 घंटे ही खुलेगा बैंक,जाने समय

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के बीच मंगलवार को राज्‍य स्‍तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इसके बाद बैंकों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। 22 अप्रैल से प्रदेश भर में बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही रहेगा। रोजाना चार घंटे के लिए ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। यह आदेश 22 अप्रैल से 15 मई तक प्रभावी रहेगा।यदि आवश्यकता पड़ी तो आदेश को आगे भी जारी रखा जाएगा।


राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक के बैंकिंग कार्यकाल के दौरान अभी सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं ही मुहैया होंगी। इसके तहत नगद जमा, नगद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेनदेन ही होंगे। शाम चार बजे बैंक बंद हो जाएगा। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए बैंकों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों से ही काम लिया जाएगा। व्यवस्था रोटेशनल मोड में रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad