बस्ती:15 साल की लड़की से गैंगरेप,गर्भवती होने पर परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
यूपी के बस्ती की कप्तानगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में तीन युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लड़कीं को पांच माह बाद जब पेट में दर्द हुआ और परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने किशोरी को पांच माह की गर्भवती बताया। हैरान परिजनों ने जब पूछताछ शुरू की तो किशोरी ने घटना के बारे में जानकारी दी। बताया कि वह दुष्कर्मियों द्वारा दी गई धमकी से डरी हुई थी इसीलिए किसी को नहीं बताई।
परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे और गांव के ही बृजेश निषाद, गोरख निषाद और प्रदीप निषाद के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस पीड़िता किशोरी का मेडिको लीगल कराने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment