जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों से खरीदे गए गेंहू को सुरक्षित रखने की व्यवस्था बनाने का दिया निर्देश
बस्ती।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिले के विभिन्न 110 गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से खरीदे गए लगभग 25000 मीट्रिक टन गेहूं को सुरक्षित रखने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
इस सिलसिले में उन्होंने गुरुवार प्लास्टिक कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय भंडारण गृह, बांसी रोड पर स्थित पडिया खास के पास फाइन राइस मिल का निरीक्षण किया।
उन्होंने इसकी मरम्मत कराकर गेहूं भंडारण के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने हथियागढ़ स्थित अमर ट्रेडर्स गोदाम में तत्काल केंद्रों का गेहूं खिंचवाने का निर्देश दिया है।
उनके निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर पवन जायसवाल, सहायक विपणन अधिकारी संजय जयसवाल तथा एफसीआई के अधिकारियों ने बस्ती चीनी मिल का निरीक्षण किया है जहां पर वर्ष 2020 तक गेहूं का भंडारण होता रहा है। यहां पर लगभग एक लाख मीट्रिक टन गेहूं का भंडारण किया जा सकता है। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि प्लास्टिक कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय भंडार गृह तथा मंडी समिति पूरी तरह से गेहूं से भरे हैं।
No comments:
Post a Comment