Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 26, 2021

एसआरजी आशीष श्रीवास्तव द्वारा कम्पोजिट विद्यालय गांधीनगर का किया गया सपोर्टिव सुपरविजन

एसआरजी आशीष श्रीवास्तव द्वारा कम्पोजिट विद्यालय गांधीनगर का किया गया सपोर्टिव सुपरविजन

बस्ती। एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा कम्पोजिट विद्यालय गांधीनगर में समस्त अध्यापकों के साथ सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान विषय गत विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका के साथ-साथ हस्त पुस्तिकाएं आधारशिला ध्यानाकर्षण तथा शिक्षण संग्रह में वर्णित तथ्यों को छात्रों के साथ व्यवहारिक ज्ञान के परिप्रेक्ष्य में कैसे जोड़ा जाए शामिल रहे।

आशीष कुमार श्रीवास्तव एसआरजी ने बताया कि वर्तमान में संचालित विधाएं जिसमें डिजिटल एप्लीकेशन का प्रयोग है छात्रों के अधिगम को बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा है। इस बात का हमें ध्यान देना है कि कब आईसीटी का उपयोग करना है और कब आईसीटी का उपयोग नहीं करना है जैसे बीजों का अंकुरण पढ़ाते समय बच्चे स्वयं करके देख सकते हैं। बच्चों को शरीर की खुराक के साथ-साथ दिमाग की खुराक देना भी आवश्यक है। जिसकी जिम्मेदारी हम सभी अध्यापकों की है कि प्रत्येक बच्चों के साथ न्याय होना चाहिए ,विषय गत सूचियां बनाई जाए और बच्चों को स्वयं करके सीखने का अवसर प्रदान किया जाए। रवि कुमार श्रीवास्तव एआरपी ने समस्त अध्यापकों को और प्रशिक्षुओं को बताया एक प्रोजेक्ट प्लान बनाते हुए बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनाया जा सकता है और हर छात्र को मॉनिटर किया जाना जरूरी है।

विद्यालय पर शाहिदा खातून ने बताया रीडिंग कॉर्नर से बच्चों को जोड़ने के लिए बच्चों को रोल प्ले क्राफ्ट आदि का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया जाता है। अफसाना मंसूरी ने बताया उनकी स्वयं की बच्ची फरीजा अंसारी इस विद्यालय की छात्रा रही है और कला और क्राफ्ट में विशेष निपुणता उसे प्राप्त है जिला स्तर और मंडल स्तर पर पुरस्कृत भी है और इस विद्यालय से उत्तीर्ण होने के बाद भी वह विद्यालय में अध्ययनरत अन्य छात्रों को समय-समय पर कला संबंधी ज्ञान का प्रशिक्षण भी देती है। हमारे विद्यालय के बच्चे बहुत क्रिएटिव हैं और इन बच्चों ने टीचिंग लर्निंग मटेरियल बनाने में स्वयं सहयोग दिया है। प्रत्येक कक्षा में कुछ बच्चे अंग्रेजी में अपना परिचय दे लेते हैं इधर काफी दिनों से विद्यालय बंद होने के कारण शैक्षिक उपलब्धि में जो ह्रास आया है, हर संभव प्रयास किया जा रहा है उसकी भरपाई जल्द ही कर ली जाएगी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रभावती देवी का सहयोग समस्त स्टाफ को मिलता है । इस सपोर्टिव सुपरविजन में शाहिदा खातून, नजराना जमाल, अफसाना मंसूरी,उषा देवी, मंजू मिश्रा शिक्षामित्र अर्पणा यादव शिक्षामित्र तथा मोहम्मद आरिफ, आदिति पाण्डेय, सीलम चौरसिया, सपना शुक्ला, राहुल शर्मा आदि प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad