Breaking

Post Top Ad

Tuesday, August 31, 2021

कोरोना योद्धा के रूप में हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा सहित अन्य लोग हुए सम्मानित

कोरोना योद्धा के रूप में हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा सहित अन्य लोग हुए सम्मानित 

एसपी आटो व्हील्स टाटा मोटर्स की ओर से कोरोना योद्धाओं को चिन्हित कर किया गया सम्मानित 



स्वास्थ्य,पुलिस,विद्युत,डाक विभाग एवं पत्रकार के अलावा समाचार पत्र वितरक भी रहे शामिल

बस्ती। जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर वैश्विक महामारी कोरोना में सेवा की ऐसे कर्मियों को एस पी आटोव्हील्स प्रा. लि. बस्ती द्वारा टाटा मोटर्स कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा, ग्रामीण डाक सेवा, पत्रकारिता, विद्युत सेवा विभाग के लगभग 120 जमीनी लोगों को सम्मानित किया गया।


जिन्होंने पिछले डेढ़ वर्षों से अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों के प्राण बचाने व उन्हें सुविधाएं सुलभ कराने के लिए दिन रात एक कर दिया। जिसमें हाईवे के देवदूत का नाम से विख्यात पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद ओझा भी शामिल रहें। जिन्होंने वैश्विक महामारी में पैदल महानगरों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को जो सड़क हादसे में घायल हुए थे उन्हें बेहिचक अपनी कार से अस्पताल पहुंचा कर मदद की थी।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते अपर जिला अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने कहा कि जमीनी स्तर पर निरंतर कार्य करने वाले कर्मी ही असली कोरोना योद्धा हैं, उन्हें ना केवल सैद्धांतिक रूप से सम्मानित किए जाने की आवश्यकता है बल्कि व्यवहारिक रूप से समाज के हर व्यक्ति को उनको सम्मान देना चाहिए। जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और बेहतर सुविधा देने में वह कामयाब हो सकते हैं। सनातन धर्म संस्था का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है समाज के अन्य जिम्मेदार संस्थानों को भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए। इसी कड़ी में कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शालिकराम त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने धर्म कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राम कोमल सिंह व शिवपूजन वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने का काम करते हैं, हमें ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम को डाक विभाग के उप निरीक्षक आनंद कुमार, चिकित्सक डॉ वीके वर्मा, डॉ अनिल मिश्र, डॉ एस के राय, डॉ सतादल राय, डॉ0 वी के राय, महादेव दुबे, सहदेव दुबे ने संबोधित किया। कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश दूबे ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया। संचालन हरिशंकर पांडे ने किया। सम्मान समारोह में कांस्टेबल प्रसान्त पाण्डेय, आनन्द यादव, राहुल सिंह, नवनीत कुमार, फार्मासिस्ट राम जियावन यादव, लैब टेक्नीशियन बच्चूलाल,बद्री विशाल दूबे के अलावा पत्रकार अरूण मिश्रा, प्रमोद श्रीवास्तव,शक्ती शरण उपाध्याय, अतुल मिश्रा, राजेंद्र उपाध्याय के अलावा स्वास्थ्य, विद्युत एंव डाक विभाग के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बुद्धिसागर दूबे, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, देवेंद्र सिंह, पुन्नूलाल, विष्णु शुक्ला,ओम प्रकाश दूबे, चंचल मोदनवाल, मेहीलाल, राजेंद्र कुमार, आनंद यादव, प्रशांत पांडेय, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad