Breaking

Post Top Ad

Wednesday, December 25, 2019

अनियंत्रित बस ट्रक में घुसी एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, दो की हालत गंभीर

कप्तानगंज (बस्ती)। जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पिकौरासानी गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बस पहले से खड़ी ट्रक में घुस गयी, जिससे बस में सवार लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। जिसमें से लगभग 6 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं, जिनमें दो की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बस्ती जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज डा० विनोद ने बताया है कि दुर्घटना में लगभग एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं, जिसमें 6 लोगों को हल्की चोट आई थी जिनको प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया तथा दो की हालत गंभीर थी जिनको बस्ती जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है,बाकी 4 लोगों का उपचार चल रहा है।



1- संजय पुत्र बुधराम उम्र 20 वर्ष निवासी नकटी देई कप्तानगंज बस्ती


( रेफर जिला चिकित्सालय बस्ती) 


 


2- मुन्ना दादा पुत्र जगमोहन उम्र 53 वर्ष निवासी अयोध्या


 


3- मतिउल हक पुत्र अली अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी दुधारा, संत कबीर नगर 


( रेफर जिला चिकित्सालय बस्ती) 


 


4- प्रमोद सिंह पुत्र बलेसर उम्र 34 वर्ष निवासी मुंडेरवा जनपद बस्ती


 


5- शिव कुमार पुत्र राम सुभग उम्र 38 वर्ष निवासी छरछा बखिरा, संत कबीर नगर 


5- अंजू गुप्ता पुत्री राम सुभग निवासी नौतनवा जनपद महाराजगंज


( रेफर जिला चिकित्सालय बस्ती) 


 


6 - अनुपम 35 वर्ष निवासी विसुन पुरवा बस्ती


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad