नोयडा । होमवर्क पूरा न करने पर बहाना मारकर स्कूल से छुट्टी मारते आपने कई बच्चे देखें होंगे, लेकिन नोएडा से एक अजीब ही मामला सामने आया है। यहां दो छात्रों ने छुट्टी लिए डीएम के आदेश वाला फर्जी पोस्ट शेयर कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि, बाद में उन छात्रों का पकड़ लिया गया।
पुराने आदेश को एडिट कर किया वायरल
जांच के बाद सोमवार रात सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के 2 छात्रों को पकड़ा गया था। छात्रों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने मस्ती करने के लिए डीएम गौतमबुद्धनगर का अवकाश से संबंधित फर्जी मेसेज लिखकर वायरल कर दिया था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने दिया गया प्रैक्टिकल का काम नहीं किया था, जिसके चलते 23 और 24 दिसंबर की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल कर दिया। डीएम का यह कथित आदेश जब प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा तो पता चला कि यह आदेश फर्जी है। इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर डीएम ने खुद इस बात को गलत बताया। इसके बाद डीएम ने इसकी जानकारी एसएसपी को दी।
No comments:
Post a Comment