Breaking

Post Top Ad

Tuesday, December 24, 2019

बस्ती ; जिला आबकारी अधिकारी ने ढाबा संचालकों को दी सख्त चेतावनी, अवैध रूप से ढाबों पर शराब पिलाई तो होगी कानून कारवाई

बस्ती। आबकारी विभाग ने होटल व ढाबो में अवैध तरीके शराब पिलाने वालो को लेकर कार्यवाही करने का मूड बना लिया है। सोमवार देर रात आबकारी टीम ने लगभग 20 ढाबो पर अवैध तरीके से शराब पिलाने को लेकर निरीक्षण किया और साथ मे सभी ढाबो संचालको को निर्देशित किया कि बिना परमिशन के अपने अपने ढाबो पर शराब न पिलाये , नही तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी नवीन ने बताया कि 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक हमारे आबकारी विभाग की टीम इन दिनों विशेष अभियान चला रही है, जिसमे अवैध तरीके से बिना परमिशन के अगर होटल व ढाबो के संचालक अपने यहाँ अगर शराब पिलाते पकड़े जाते है तो उन संचालको के ऊपर कानूनी कार्यवाही किया जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार की रात हमारी टीम द्वारा श्री गजानन ढाबा, साई बजरंग ढाबा,सैनिक ढाबा के साथ दर्जनों ढाबा पर निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी संचालको को निर्देशित किया गया कि अपने दुकान पर शराब न पिलाये। अगर संचालक अपने होटल व ढाबो पर ग्राहकों को शराब पिलाना चाहते है तो आबकारी विभाग में रजिस्ट्रेशन करा लें जिसका शुल्क सिर्फ 5 हजार रुपये है।


जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट शब्दो मे कहा है अगर कोई ढाबा व होटल संचालक बिना रजिस्ट्रेशन के होटल ढाबों पर शराब पिलाते पकड़ा जाता है तो उक्त संचालकों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार की रात में अभियान में आबकारी निरीक्षक बसंत प्रसाद, मनोज कुमार तिवारी, का देवन्शु कुमार पांडेय, विवेक प्रताप सिंह, गेना सिंह व बृजनाथ यादव मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad