लेखपाल संघ के धरने को दबाने के लिए जिला प्रशासन ने की कठोर कार्यवाही , कुल मिलाकर 607 लेखपालों पर हुई कार्यवाही
बस्ती। जिला प्रशासन ने बस्ती जिले में हड़ताल पर बैठे लेखपालों पर काम पर वापस न आने पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिले में तैनात 607 लेखपालों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन बस्ती जिले के धरनारत लेखपाल संघ के अध्यक्ष सहित 22 लेखपालों को निलंबित किया है। वही 581 लेखपालों को हड़ताल पर रहने के चलते 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। जबकि 4 लेखपालों की अस्थाई रूप से वेतन वृद्धि रोकने कार्रवाई की गई है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से लेखपाल संघ अपनी मांगों को मनवाने के लिए लामबंद होकर विधानसभा की तैयारी कर रहे थे। इसको देखते हुए लेखपालों के धरने को दबाने के लिए पूरे प्रदेश में लेखपाल संघ के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही हैं।
इस संबंध में बस्ती जनपद के लेखपाल संघ के हरैया तहसील अध्यक्ष ललित कुमार यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम लोगों का धरना अनवरत चलता रहेगा , हम इस कार्यवाही से डरने वाले नहीं है हम लोग राष्ट्रीय स्तर तक लड़ेंगे और समान काम समान वेतन का अधिकार लेकर रहेंगे।
No comments:
Post a Comment