RPF बनी प्रसव पीड़िता की सहयोगी
बस्ती । आज दिनांक 28 दिसंबर 2019 को समय 13.10बजे गोरखधाम एक्सप्रेस के चेन पुलिंग कर रुकने पर RPF के कॉन्स्टेबल राजेश यादव और द्वारिका प्रसाद द्वारा अटेंड करने पर पता चला कि एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हो गई है, जिसे यात्रियों के सहयोग से प्लेटफार्म पर उतारा गया तथा 108 एम्बुलेंस और रेलवे डॉक्टर को सूचित किया गया। परन्तु महिला को पहले से हो रही प्रसव पीड़ा के अत्यधिक बढ़ जाने के कारण तुरंत मौके पर महिला सफाई कर्मियों को बुला कर शाल तथा तिरपाल का प्रयोग कर महिला सफाईकर्मियों मीना देवी एवम अन्य के सहयोग से ने प्लेटफार्म नंo 02 पर सफल प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया l रेलवे डॉक्टर आई जेड खान ने मौके पर आकर आवश्यक सहयोग और इलाज किया तथा RPF ने एम्बुलेंस के माध्यम से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
महिला का नाम कामिनी पत्नी अरुण कुमार निवासी संदगुरु जाहिद थाना इजारपुर जिला समस्तीपुर टिकट लेकर हिसार से समस्तीपुर जा रही थी।
No comments:
Post a Comment